हाजीपुर, फरवरी 22 -- हाजीपुर । सं.सू. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 13212/13211 दानापुर-जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस एवं 13214/13213 सहरसा-जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस का समस्तीपुर मंडल के प्रतापगंज स्टेशन पर दिनांक 22.02.2025 से 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है। इसका विवरण निम्ननुसार है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी। दिनांक 22.02.2025 से गाड़ी सं. 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस 06:49 बजे प्रतापगंज पहुंचेगी और 06:51 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस 13:12 बजे प्रतापगंज पहुंचेगी और 13:14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। दिनांक 22.02.2025 से गाड़ी सं. 13213 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस 19.09 बजे प्रतापगंज पहुंचेगी और 19.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी जबकि दिनां...