सुपौल, जुलाई 12 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि प्रखंड के चिलौनीदक्षिण पंचायत के वार्ड 1 में वार्ड सदस्य नर्विाचित घोषित हुआ। इस संदर्भ में नर्विाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेशकुमार मश्रिा के अनुसार चिलौनीदक्षिण पंचायत के वार्ड 1 में वार्ड पद खाली था। जहां खाली पद को भरने के लिए उपचुनाव कराना था। लेकिन उस वार्ड पद के लिए महज एक हीं नामांकन होने से सुधीर चौधरी को नर्विरिोध नर्विाचित घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...