बेगुसराय, मार्च 12 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। वीरपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए रामेश्वर महतो, अजमेरी खातून व असगरी खातून कलेक्ट्रेट के समीप मंगलवार को बेमियादी अनशन पर बैठ गये। उसके बाद पुलिस की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बड़हारा गांव निवासी रामेश्वर महतो का आरोप है कि वीरपुर थानाध्यक्ष व सीओ आरोपित के साथ मिलकर मेरी खरीदगी की जमीन पर अवैध कब्जा करा दिया गया। बदले में थानाध्यक्ष व दलालों के द्वारा फर्जी मुकदमा कर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिंदपुर गांव निवासी मो. सिकंदर की पत्नी अजमेरी खातून का आरोप है कि दलालों के द्वारा उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा कराया गया है। थानाध्यक्ष व दलाल के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जाएगा तो सबकुछ पता चलेगा। सहुरी गांव निवासी मो. जुबैर की पत्नी असगरी खातून का कहना है कि 26 फरवरी को मेरे दिव्यांग ...