कौशाम्बी, फरवरी 24 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव निवासी श्रमिक की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि पड़ोसियों की प्रताड़ना से तंग आकर उसके पति ने आत्महत्या की थी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी की तलाश शुरू कर दी है। सौरई बुजुर्ग निवासी 50 वर्षीय केवल चंद प्रजापति पुत्र स्व. राम प्रसाद प्रजापति मजदूरी करता था। 11 फरवरी को वह संदिग्ध दशा में लापता हो गया था। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर 15 फरवरी को उसकी पत्नी ऊषा देवी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी थी। 16 फरवरी की सुबह ग्रामीण गांव के बाहर देवरिया तालाब की ओर गए तो वहां श्रमिक का शव आम के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकता मिला था। मृतक की प...