गिरडीह, नवम्बर 17 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। कथित डायन भूत की प्रताड़ना से तंग आकर वृद्ध महिला ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। यह मामला चपुआडीह पंचायत के डुमरजोर गांव से जुड़ा हुआ है। पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के कुछ लोग वर्षों से डायन भूत कहकर महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कहा कि गांव में किसी के बीमार पड़ने या कुछ अनहोनी घटना के बाद लोगों द्वारा उन्हें डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता है और जान मारने की धमकी तक दी जाती है। कथित डायन भूत का आरोप लगाकर उक्त लोगों द्वारा 14 नवंबर की रात्रि में उनके साथ मारपीट की गई। उक्त लोगों द्वारा पुन: 15 नवम्बर की सुबह डायन भूत का आरोप लगा कर उसके साथ मारपीट की गई तथा पुत्र एवं पुत्रवधू द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो पुत्र और पुत्र...