रांची, नवम्बर 4 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी गली नंबर 20 में रहने वाली नाजिया परवीन ने कथित पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर सोमवार रात फांसी लगाने की कोशिश की। घटना के समय पति के मौके पर पहुंच जाने से उनकी जान बच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार पीड़िता ने अपने मायके में सास, ससुर और ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता ने बताया कि उसकी ननद भी घर में ही रहती है और सभी मिलकर उसे परेशान करते हैं। मामले को लेकर नामकुम थाना और महिला थाना में शिकायत दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...