कौशाम्बी, जुलाई 8 -- सिराथू कस्बे में ब्याही बांदा जिले की बेटी ने ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर जहर निगल लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति, सास व ससुर के खिलाफ महिला को खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के बैर्रांव गांव निवासी प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी विद्योत्मा उर्फ आरती का विवाह 25 जनवरी 2024 को सिराथू कस्बे में राहुल पांडेय से किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में कार की मांग को लेकर ससुराली विद्योत्मा को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुरालवालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। इस बीच विद्योत्मा ने ब...