गढ़वा, अक्टूबर 9 -- भवनाथपुर। केतार थानांतर्गत दासीपुर गांव में गुरुवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार प्रदीप साह की पत्नी बसंती देवी पति के लगातार गाली-गलौज और प्रताड़ना से तंग आकर कीटनाशक दवा खा ली। अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल निजी वाहन से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉ. शैलेन्द्र कुमार की देखरेख में उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बसंती ने बताया कि उसका पति आए दिन किसी न किसी बात पर गाली-गलौज और मारपीट करता है। दशहरा पर्व पर घर में नई बहू के आने के बावजूद वह उसके सामने भी अभद्र व्यवहार कर रहा था। जब उसने उसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...