कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 24 -- यूपी के आगरा में शादीशुदा युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही कमला नगर की युवती गीता देवी उर्फ टोनी ने रविवार रात प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले युवती ने खुद को प्रताड़ित किए जाने के वीडियो बनाकर भेजे। युवक और उसके परिजनों पर रुपये और जेवर हड़पने, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किए जाने संबंधी कई गंभीर आरोप लगाए। युवती के पिता की तहरीर पर हरीपर्वत पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना 21 सितंबर रविवार रात की है। जी 605 कमला नगर निवासी गीता देवी उर्फ टोनी ने उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। गीता के पिता महेश चन्द्र पाराशर ने मंगलवार को हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में महेश चंद्र पाराशर ने बताया कि गीता कुछ समय से करबला, न्यू आगरा...