गिरडीह, सितम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। तिसरी, गिरिडीह सदर एवं बेंगाबाद अंचल से रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति मांगें जाने पर किसान जनता पार्टी के अग्रणी सदस्यों को अनैतिक तरीके से षड्यंत्र रचकर तरह-तरह से प्रताड़ित करने के विरोध में किजपा ने मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया। धरना में किजपा के सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरना को संबोधित करते हुए किजपा केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि रजिस्टर टू मांगें जाने से बौखलाए भ्रष्ट प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पहले किजपा नेताओं पर पांच-पांच झूठा मुकदमा किया और जेल भेजा। इसके बाद भी किजपा के नेता झारखण्ड में होनेवाले सर्वे को ध्यान में रखते हुए गिरिडीह जिला के रैयतों को रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति दिलाने की मुहिम से पीछे नहीं हटे। इसके बाद प्रशासन ...