पीलीभीत, सितम्बर 12 -- बिलसंडा। थाना क्षेत्र के पस्तोर कुइयां निवासी सुशीला देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सुधा देवी का विवाह पांच वर्ष पूर्व थाना बीसलपुर के गांव मीरपुर गिरंद निवासी परवेश के साथ किया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद पुत्री का उत्पीड़न किया जाने लगा और 7 सितंबर को पति व ससुरालियों ने पचास हजार रुपए मायके लाने को कहा। पुत्री के मना करने पर पति परवेश,ज्येष्ठ अवनीश,जेठानी सीमा,देवर शिवराम,सास मुन्नी और ससुर नरेश ने उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया। पुलिस ने छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...