भदोही, दिसम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा बीमारी से मौत के मामले में जेठ समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। गोपीगंज पुलिस ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कार्रवाई की। विवाहिता के पिता ने कोर्ट से गुहार लगाई थी। प्रयागराज जिले के ग्राम 2 जी/1/305 मोहल्ला मधवापुर, बैरहना, कीटगंज निवासी गोपाल जी जायसवाल ने तहरीर में कहा कि बेटी रुचि जायसवाल की शादी गोपीगंज नगर के वार्ड नंबर पांच अंजही मोहाल निवासी विकास जायसवाल के साथ 15 साल पहले किया था। शादी के बाद से ही जेठ रोहित जायसवाल, जेठानी अनू उर्फ अनामिका जायसवाल बेटी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। दामाद के मानसिक बीमार होने की बात भी छिपाई गई थी। 25 अक्तूबर 2022 को दामाद ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या कर लिया। उसक...