मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी में विवाहिता ने दहेज प्रताडना का व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर फांसी लगा ली। सात माह पूर्व उसकी शादी हुई थी। मौके पर पहंुची पुलिस ने जांच पडताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर पति, सास व दो ननदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। भोपा क्षेत्र के होली चौक निवासी सुबोध शर्मा की बेटी गोल्डी शर्मा की शादी 30 जनवरी 2025 को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी मयंक शर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था। रविवार सुबह विवाहिता ने फांसी लगा ली। उसका शव कमरे में पंखे के कुंडे से लटका हुआ मिला। विवाहिता ने फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल पर पति मयंक, सास रेखा व दो ननद छवि व सुहानी के नाम से स्टेट्स लगाया कि...