प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- कुंडा, संवाददाता। कृपालु धाम मनगढ़ में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में गुरुवार को भोर से ही जगद्गुरु कृपालुजी को प्रणाम, वंदना, आरती, भोग और अभिषेक का कार्यक्रम शुरू हुआ। पूरा भक्ति परिसर राधे-राधे संकीर्तन गूंजता रहा। गुरु पूर्णिमा पर कृपालुजी के दर्शन पूजन को देश-विदेश से आए सत्संगियों की भीड़ जुटी रही। गुरुवार को कृपालु धाम मनगढ़ में डॉ. श्यामा त्रिपाठी, डॉ.कृष्णा त्रिपाठी की अगुवाई में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हुआ। रात दो बजे से सत्संगियों ने पहले जगद्गुरु कृपालुजी को प्रणाम कर वंदना किया, फिर भोर में चार बजे आरती की। सामूहिक आरती पूजन के बाद 4:30 बजे डॉ. श्यामा त्रिपाठी, डॉ.कृष्णा त्रिपाठी ने कृपालुजी को 56 व्यंजनों का भोग लगाया। भोग के बाद सुबह होने पर कृपालुजी का अभिषेक कर पुन: आरती वंदन के साथ संकीर्तन शुर...