नई दिल्ली, जून 24 -- जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने मंगलवार को एक बार फिर कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख करते हुए अपने खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म मामले में जमानत देने का अनुरोध किया। अदालत ने पहले आरोपों की गंभीरता और गवाहों से छेड़छाड़ के संभावित जोखिम का हवाला देते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। नई याचिका पर सुनवाई के दौरान रेवन्ना की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभुलिंग के. नवदगी ने कहा कि पिछले आदेश के बाद से हालात में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। अदालत ने मामले को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...