गया, जनवरी 13 -- प्रज्ञा शक्ति कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण गया जी, प्रधान संवाददाता प्रज्ञा शक्ति कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण दिया गया। हरिदास सेमिनरी के प्रेक्षागृह में आयोजि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा, श्रम, जिला बाल संरक्षण इकाई और वन स्टॉप सेंटर से जुड़े जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि यहां उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर हैं। सभी अपने-अपने विभागों में संबंधित कर्मियों की ट्रेनिंग 26 जनवरी से पहले पूरी करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...