रामपुर, नवम्बर 16 -- फोटो रामपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित प्रज्ञा प्रवाह द्वितीय बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संपन्न हुआ। प्राचार्य-उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अशोक कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रज्ञा प्रवाह शिक्षकों को विषयवस्तु के साथ-साथ शिक्षाशास्त्र की आधुनिक तकनीकों में भी पारंगत करता है, जिससे कक्षाओं में सीखने का स्तर और बच्चों की भागीदारी दोनों में सकारात्मक वृद्धि सुनिश्चित होती है। सभी प्रशिक्षकों ने प्रतिभागी शिक्षकों को समूह गतिविधियों, चार्ट प्रस्तुतीकरण, मूल्य-आधारित शिक्षण, प्रोजेक्ट अभ्यास, शिक्षणझ्रसामग्री निर्माण तथा कक्षा प्रबंधन की नवीन तकनीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण टीम के सदस्यों ने किया तथा अंत में सभी ...