सासाराम, मई 13 -- नगर संवाददाता, सासाराम प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल के 10वीं एवं 12 वीं कक्षा के छात्र/ छात्राओं का परीक्षा परिणाम बेहद सराहनीय रहा। दसवीं में पीहू कुमारी और प्रतीक कुमार ने 96% अंक ला कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। 10वीं कक्षा में 90%से अधिक अंक ला कर विद्यालय को गौरवान्वित करनेवाले छात्र/छात्राओं में अनमोल कुमार पांडेय -95%, आयुष शर्मा-94%, शिक्षा कुमारी -92, शुभम गुप्ता-91, कृष्ण कुमार-90, अभिषेक पाठक-90, विपुल कुमार-90 एवं ओम कुमार- 90% शामिल हैं। जबकि 27 बच्चों ने 80% से अधिक अंक, 36 बच्चों ने 70% से अधिक अंक, 61 बच्चों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की। प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम बेहद संतोषप्रद रहा। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में रामा रानी पांड...