सुल्तानपुर, मई 22 -- सुलतानपुर। छह राजकीय इंटर कॉलेजों सहित 25 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रज्ञा क्लब का गठन किया जाएगा। यह क्लब छात्राओं का कॅरिअर संवारने और मार्ग दर्शन का कार्य करेगा। इस क्लब से बालिका शिक्षा और महिला शसक्तीकरण से संबंधित विभाग भी जुड़ेगें। क्लब से जुड़ने के लिए छात्राओं की काउंसलिग कराई जाएगी। दूसरे चरण में जिले के 58 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में भी इस क्लब का गठन कर वहां की छात्राओं को इससे जोड़ने के लिए उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी। ताकि इन कॉलेजों की छात्राएं भी अपना कॅरिअर संवार सकें। इसके अलावा जिला स्तर पर भी क्लब का गठन किया जाएगा। छात्राओं को बेहतर शिक्षा,रोजगार से जोड़ने का कार्य करेगा क्लब: प्रज्ञा क्लब माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के कॅरिअर को संवारने का काम करेगा। इससे छात्रों को ...