गुमला, दिसम्बर 9 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर प्रखंड में एक वृद्ध पेंशनधारक के खाते से प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा धोखाधड़ी कर अवैध निकासी करने का गंभीर मामला सामने आया है। तिलवारी गांव निवासी मिखाएल कुजूर ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि मालम पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक शिव बालक उरांव ने उनका आधार कार्ड लेकर बिना सहमति फिनो बैंक में नया खाता खोल दिया। आवेदन के अनुसार 11 नवंबर को 11 हजार की वृद्धा पेंशन इसी खाते में ट्रांसफर हुई। जिसकी जानकारी पीड़ित को मैसेज से मिली। बाद में संचालक ने छह दिसंबर को एटीएम के माध्यम से उक्त खाते से 10 हजार की निकासी कर ली। पीड़ित का कहना है कि न खाता खोलने की जानकारी दी गई,न एटीएम कार्ड के बारे में बताया गया,और धोखे से राशि निकाल ली गई। उधार स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रज्ञा केंद्रों...