सिमडेगा, सितम्बर 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ के बैनर तले जिले के प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मुलाकात की। मुखिया शिशिर टोप्पो के नेतृत्व में मंत्री से मिलने गए प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने अपने विभिन्न समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा। मौके पर मुखिया शिशिर टोप्पो ने प्रज्ञा केंद्र संचालकों के नियमितीकरण करने की मांग की। इसके अलावे उन्होंने सिमडेगा जिला में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों में गड़बड़ी की भी शिकायत की। उन्होंने जिले के कोचेडेगा गांव में बने जलमिनार को भी चालू करने की मांग की। ताकि सरकार की योजना का लाभ ग्रामीणों को मिला सके। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...