गिरडीह, जनवरी 30 -- डुमरी। डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र संचालकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार से जामतारा पंचायत भवन में शुरू हुआ। शिविर में डुमरी व पीरटांड़ प्रखंड के 54 केंद्र संचालक शामिल हुए। प्रशिक्षण में उपस्थित भीएलई को बताया गया कि झारखंड पंचायती राज विभाग सीएससी की गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड एवं डिजी ग्राम के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास अभियान चलाया जाएगा। वितीय वर्ष 2025-26 के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य के डिजिटल पंचायत योजना के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में संचालित ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत विकास सूचकांक, टीएमपी प्रशिक्षण, प्रबंधक पोर्टल और जीइएम जैम पोर्टल को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में रमेश कुमार एवं अजीज हसन के द्वारा लोगों को प्रशि...