पाकुड़, जुलाई 5 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धरती आबा भागीदारी अभियान एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर प्रज्ञा केंद्र के साथ बैठक किया। जिसमें योजनाओं के लाभों को जनजातीय समूहों तक पहुंचाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को बताया कि धरती आबा भागीदारी अभियान के तहत 15 जुलाई तक पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर में आप सभी अपना भाग्यदारी सुनिश्चित करें। शिविर में जैसे आधार कार्ड बनाना, आयुष्मान कार्ड बनाना, जाति, आय प्रमाण पत्र आदि बनायें जाते है उसमें आप सभी सहयोग करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में वीसी के माध्यम से अबुआ संवाद किया जाएगा। जिसमें पंचायत के कर्मियों से जुड़ने के लिए आप सभी को बेहतर बनना बहुत जरूरी है, ताकि हम ग्रामीण...