रांची, जुलाई 17 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड अंतर्गत संचालित प्रज्ञा केंद्रों से फर्जी जन्म, जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर धोखाधड़ी और ठगी का मामला प्रकाश में आया है। खलारी, लपरा और राय में संचालित प्रज्ञा केन्द्र से ग्रामीणों को जाली जन्म,जाति,आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बना कर दिया जा रहा है, जो मुखिया एवं ग्राम प्रधान के जाली हस्ताक्षर और शील मोहर के उपयोग से अप्लाई किया गया है। मामले को लेकर अंचल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने बताया कि तीन पंचायतों के प्रज्ञा केंद्रों से जाली जन्म, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाकर ग्रामीणों को दिये जाने की शिकायत मिली है, जो मुखिया और ग्रामप्रधान के जाली हस्ताक्षर और शील मोहर के उपयोग से बना है। सभी फर्जी दस्तावेजों से बने जाली प्रमाण...