वाराणसी, अगस्त 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर रविवार को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में स्कूली बच्चों की चहल-पहल रही। 100 से ज्यादा स्कूलों के चार हजार से अधिक बच्चों ने अंतरिक्ष विज्ञान, इससे जुड़े क्षेत्र और नवाचार के बारे में जाना। 'प्रज्ञान-25 का आयोजन बीएचयू के विज्ञान संस्थान, आईआईटी बीएचयू के छात्रों और नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज ऑफ इंडिया (नासी) वाराणसी चैप्टर की तरफ से किया गया। बच्चों ने नवाचारी विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, थिंक ऐंड रीसर्च चैलेंज और विज्ञान क्विज सहित विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। आयोजन में प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी प्रो. एचसी वर्मा की प्रयोग टीम ने वैज्ञानिक प्रदर्शन किए। इसके अलावा विज्ञान संस्थान के विभागों ने शोध का प्रदर्शन भी किया। मुख्य अतिथि मिनिस्ट्री ऑफ अर...