शामली, फरवरी 16 -- कांधला। नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर मे विधालय मे ब्रह्म कुमारी प्रजापिता संस्था द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर एक अद्यात्मिक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम मे श्री बिष्णु प्रकाश अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं विजय कुमार प्राचार्य, विजय पाल जी एवं सुरभि दीदी एवं नंदिता दीदी शामली से विशिष्ट अतिथि के रूप मे विराजमान रहीं। कार्यक्रम मे नदिता दीदी व् सुरभि दीदी नें अद्यात्म के बारे मे विस्तार से बताया कि जिस तरह गाडी ड्राइवर बिना नहीं चलती उसी तरह हमारी देह रुपी गाडी भी परमपिता के बिना नहीं चलती वो निराकार है परम् ब्रह्म है वो हमारे शरीर मे विराज मान है.वो हीं हमें चलाता है. उसके पश्चचात्त विजय कुमार प्रजापति नें बताया कि हम आज़ सभी नित्य कार्यों मे इतने व्यस्त हों गए है क़ि हमें परमपिता मे ध्यान लगाने का मोका हीं नहीं मिलता हम मन मे...