दुमका, सितम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुमका के बासुकीनाथ (नावाडीह) शाखा के द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षाविद शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जरमुंडी विधान सभा के विधायक देवेंद्र कुंवर के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भुवनेश्वर मांझी शिक्षक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ। दुमका शाखा का रजत जयंती मनाया जा रहा है। स्वागत भाषण में व्यवस्थापिका बी के जयमाला ने मुख्य अतिथि एवं सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिससे मानवता को लाया जा सकता है। आप शिक्षक वर्तमान और भविष्य को निखार सकते हैं आप ही ब्रह्मा विष्णु और शिव का रूप हैं, आप को नमन करते हैं। अन्य कई वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। मुख्य अतिथि एवं बी के जयमाला दीदी के...