रामपुर, अगस्त 10 -- प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने शनिवार को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर शहर विधायक को रामपुर सेंवक कार्यालय पर जाकर तिलक लगाया और राखी बांध शहर विधायक के उज्जवल भविष्य की कामना की तत्पश्चात विश्वविद्यालय की बहनों ने एसपी विद्या सागर मिश्र के कार्यालय पर जाकर उन्हे रक्षा का सूत्र बांधा और दीर्घायु की कामना की। विश्वविद्यालय की बहनों ने सीआरपीएफ कैंप में जाकर सीओ प्रहलाद पासवान और डीसी सौरव राजपूत सहित अन्य अधिकारियों और जवानों को स्नेह सूत्र का धागा बांधकर मिठाई खिलाकर रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं दी और सभी भाईयों की दीर्घायु की कामना की वही सीआरपीएफ के अधिकारीयों ने सभी बहनों को रक्षा करने का वचन दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की बी के संगीता,बी के प्रभा,रचना, धर्मपाल और राम अवतार मौजूद रहे।

हिंदी...