रुद्रपुर, फरवरी 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि सेवा केंद्र में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव अवतरण व शिव जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। विवि सेवा केंद्र की संचालिका बीके सूरजमुखी दीदी के सानिध्य में ब्रह्माकुमार भाइयों और बहनों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर सूरजमुखी दीदी ने हर दिन की तरह शिव बाबा का परिचय दिया और महावाक्य सुनाकर सभी को शिव बाबा के ज्ञान से सराबोर किया। मुरली क्लास के बाद निर्मल बहन और शिखा बहन ने स्व रचित कविता व गीतों से शिव बाबा की महिमा का गुणगान किया। मासूम छाया ने बाबा के गीतों पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। सूरजमुखी दीदी ने शिव के अलौकिक जन्मदिवस पर केक काटकर सबको बधाई दी। साथ ही, केंद्र पर शिव बाबा का झंडा लहराया गया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि समाज व परिवा...