जमशेदपुर, अगस्त 11 -- रविवार को सोनारी मेरीन ड्राइव स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रिट्रीट सेंटर यूनिवर्सल पीस पैलेस में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी इनर स्पेस, कैंब्रिज (यूके) के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत काकोडे और मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) की ब्रह्माकुमारी सिस्टर अनन्या, राजयोगा ट्रेनर, उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मिस्ट्री एंड मैजिक इन अवर लाइफ विषय पर सत्र आयोजित हुआ। इसमें बताया गया कि जैसे दवाओं से शरीर की बीमारियां ठीक होती हैं, वैसे ही मन की भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक बीमारियां राजयोग मेडिटेशन से दूर की जा सकती हैं। इस अवसर पर डेजी रानी, तारु बहन कमानी, रिटायर्ड डीएसपी सरयू पासवान, चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन अग्रवाल और आदर्श सेवा संस्था की सचिव प्रभा जायसवाल मौजूद रहीं। इनके द्वारा ...