मुरादाबाद, जून 6 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र बिलारी की ओर से ग्रीन वुड हाउस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें आयुष्मान भारत की ओर से योग गुरु आचार्य गौरव त्यागी ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास करवाए। उन्होंने कहा योग के लिए हम प्रतिदिन समय निकालें तब हम पूरी आयु जीवन जीने के साथ ही चुस्त दुरुस्त रहेंगे, कार्य में मन लगेगा, बीमारियों से दूर रहेंगे, इसलिए योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। परिक्षेत्र प्रभारी अलका बहन ने मुरली पढ़ी और कहा योग एवं ज्ञान युक्त जीवन शैली अपनाकर हम सफल जीवन जी सकते हैं क्योंकि इसी से हमारा जीवन नियमित और संयमित होगा। इस दौरान स्मृति दिवस पर चौधरी मुंशी सिंह और हंसवती के चित्र पर सभी बीके भाई बहनों ने पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, देवेंद्र गांधी, ...