जमशेदपुर, जून 21 -- जमशेदपुर। बिष्टुपुर गोपाल मैदान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायाlकार्यक्रम का विषय रहा सकल स्वास्थ्य सकल विश्व परिवारl क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक स्मिता पंकज जी, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एजीएम संजीत कुमार जी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर नीरज कुमार, केशव सरकार समाजसेवी, कार्मल जूनियर कॉलेज की शिक्षक श्रीमती प्रभा प्रकाशसीनियर सैफटी मैनेजर प्रिय दत्ता सरकार , रिटार्यड एक्स आर्मी मुख्य अतिथिगण के रूप में उपस्थित थे।सभी अतिथि गणों का स्वागत तिलक और अंगवस्त्र से किया गया।योग गुरु अरविंद जी द्वारा योगासन कराया गया lअरविंद भाई ने शरीर के विभिन्न अंगों के लिए हर प्रकार के आसन बताएंlयोगासन शरीर का व्यायाम पद्धति ही नहीं बल्कि यह शरीर को जागरूक और लचीलापन से जोड़ने की एक कला हैl ...