रामगढ़, अप्रैल 22 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, श्री राज कॉम्पलेक्स, नेहरू पथ, सिदेश्वर शिव मंदिर के पास स्थित रामगढ़ कैंट के स्थायी सेवा केंद्र में रविवार को प्रमुख प्रशासनिका दादी रतन मोहिनी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत शांतिपाठ एवं दीप प्रज्वलन से हुई। मंच का संचालन ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने किया। उन्होंने दादी जी के तपस्वी जीवन, आध्यात्मिक सेवा और मानवीय मूल्यों की प्रेरणास्रोत भूमिका को याद करते हुए कहा कि "दादी रतन मोहिनी जी की पवित्रता, सादगी और नारी सशक्तिकरण के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मार्गदर्शक दीपस्तंभ है।" मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं वरिष्ठ वक्ता श्रीमती दीना नाथथजोई ने कहा, "दादी जी नारी शक्ति की प्रतीक थीं। उन्...