चक्रधरपुर, मार्च 9 -- चक्रधरपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चक्रधरपुर के रामदास भट्टा नए केंद्र का उद्घाटन जमशेदपुर बिष्टुपुर केंद्र की संचालिका अंजू दीदी और जुगसलाई के केंद्र की संचालिका राजयोगिनी रागिनी दीदी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर और शिलापट का अनावरण कर किया। इस अवसर पर के केंद्र में एक आध्यात्मिक प्रवचन कार्यकम में बड़ी संख्या ने ब्रह्माकुमारी बहने।शामिल हुई। इए अवसर पर रागिनी दीदी ने संस्था से जुड़ी सभी भाई बहनों को ईश्वरीय महावाक्य मुरली सुनाई। केंद्र का उद्घाटन के साथ यहां की भोगनिर्माण गृह का उद्घाटन कर इसमें उद्घाटन का भोग बनाई। प्रवचन के दौरान उन्होंने स्व परिवर्तन,आत्मचिंतन, परमात्मा चिंतन और आंतरिक शक्ति को जगानें के लिए यह संस्था ज्ञान मंदिर होने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने आत्म दीप जगाने की बात क...