घाटशिला, अगस्त 10 -- गालूडीह। इस पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गालूडीह शाखा में भव्य ईश्वरीय स्नेह का रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर न केवल संस्था से जुड़े भाई-बहन, बल्कि समाज के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध जन भी राखी बंधवाने पहुंचे इस कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी संजू बहन एवं बीके अलका बहन ने सभी आगंतुकों को तिलक लगाकर, पवित्र रक्षा सूत्र बांधा और प्रेमपूर्वक मिठाई खिलाई। वातावरण ईश्वरीय मधुर वचनों और आध्यात्मिक स्नेह से सराबोर रहा।शाखा प्रभारी बीके संजू बहन ने रक्षाबंधन के महत्व एवं आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए कहा -"सच्चा रक्षाबंधन केवल एक धागा नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के बीच पवित्र प्रेम और मर्यादा का बंधन है। यह हमें याद दिलाता है ...