हजारीबाग, मार्च 10 -- इचाक प्रतिनिधि। झारखंड कुमार प्रजापति महासंघ इचाक कमिटी की बैठक परासी गांव में हुई जिसकी अध्यक्षता जयशंकर प्रजापति और संचालन अखिलेश प्रजापति ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति और गणेश कुमार मीडिया प्रभारी मुख्य रूप से भाग लिया। बैठक में कुम्भज ऋषि की जयंती 24 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया।जिसकी सफलता के लिए इचाक को चार जॉन में बांट कर प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी सौंप गई। पूर्वी जोन तेज नारायण प्रजापति,किशोरी प्रजापति, पश्चिमी जोन अखिलेश प्रजापति, कृष्ण प्रजापति, मध्य जोन, गणेश कुमार, बालेश्वर प्रजापति और उत्तरी जोन उमेश प्रजापति और राजेंद्र प्रजापति को प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी प्रभारी और सह प्रभारी 13 मार्च को प्रखंड के 16 गांव के लोगों से संप...