कौशाम्बी, जुलाई 27 -- गुलामीपुर में प्रजापति समाज के लोगों ने रविवार को महाराज भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाई। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि समाज को एकजुट रहने की जरूरत है। सभी छात्रों को शिक्षा मिलनी चाहिए। भूपेंद्र प्रजापति ने कहा कि महाराज भगवान दक्ष प्रजापति हम सभी प्रजापति समाज व अन्य समाज के आराध्य हैं। वह ब्रम्हा के सातवें मानस पुत्र थे। प्रजापति समाज के लोग अपने ईष्ट आराध्य देव को इतिहास को देश को बताने का कार्य कर रहा है। कोई भी राजनीतिक पार्टियों या सामाजिक संगठन अन्य सिर्फ वोट लेने का काम किया, लेकिन अपने समाज के आराध्य भगवान दक्ष प्रजापति का इतिहास बताने का काम नहीं किया। कभी भी कुम्हार समाज में जन्मे महापुरुष रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति, रत्नप्पा कुम्हार, महात्मा संतराम बीए प्रजापति आदि को कोई उचित स्थान नहीं दिया गय...