लोहरदगा, सितम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। कुम्हार प्रजापति ट्रस्ट लोहरदगा द्वारा रविवार को आनंद सरस्वती बल निकेतन पावरगंज कुम्हार मोहल्ला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समाज के दसवीं-बारहवीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों, केंद्र और राज्य सरकार के भूतपूर्व अधिकारी, कर्मचारी, वर्तमान कर्मचारी, शिक्षक, कलाकार मूर्तिकार और मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष प्रेम प्रजापति, संरक्षक विनोद प्रसाद, दिनेश प्रजापति, कमल महतो, सी महतो, प्रदीप प्रजापति, विनोद प्रजापति आदि ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि समाज के युवा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कवि चंदन प्रजापति ने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की रीढ़ है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। सम्मान समारोह...