अमरोहा, अप्रैल 30 -- प्रजापति समाज के लोगों ने शिल्पकार आयोग के गठन की मांग उठाई। इस बावत मंगलवार को समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन चेयरपर्सन शशि जैन को सौंपा। ज्ञापन में वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश चंद्र गोले ने प्रजापति समाज के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय शिल्पकार आयोग के गठन की मांग उठाई। इसके अलावा प्रजापति समाज के समग्र विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही आयोग की गवर्निंग बॉडी में प्रजापति समाज के लोगों को महत्वपूर्ण पद दिलाए जाने का मुद्दा भी उठाया। ज्ञापन में प्रजापति समाज के लोगों का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाने की वकालत भी की गई। इस दौरान विनोद गोला प्रजापति, विकास बाबू प्रजापति, प्रीतम सिंह, बृजपाल सिंह प्रजापति, देशराज गोले आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...