रामपुर, मार्च 11 -- शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रजापति समाज को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है। सिर्फ यही नहीं मिटटी के उत्पादों की बिक्री कैसे हो, इसके लिए भी सरकार ही चिंता कर रही है। जल्द ही इस दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय होंगे। पहाड़ी गेट स्थित आरसेटी में आयोजित कार्यक्रम में माटीकला बोर्ड की ओर से माटीकला के कारीगरों को टूलकिटों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने 35 टूलकिटों का वितरण किया। साथ ही जिन गांवों में माटीकला की अधिक इकाईयां स्थापित थीं, उन 12 गांवों के प्रधानों को भी विधायक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर शहर विधायक ने कहा कि माटीकला के उत्थान में सरकार की कुम्हार समाज को सशक्त बनाने और स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कहा कि इसका उददेश्य माटीकला के कारीगरों को ...