मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष डॉ. रामनरेश पंडित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय बीबीगंज में हुई। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर पंडित, प्रदेश संगठन सचिव शंकर पंडित, संरक्षक शशिभूषण पंडित, यदुनंदन पंडित, माटी कला के प्रभारी प्रहलाद पंडित, धनंजय कुमार पंडित ने कहा कि समाज में प्रजापति के साथ हो रहे गैर बराबरी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। कहा कि बिहार के कई जगहों पर प्रजापति समाज के साथ लूटपाट, मारपीट और हत्या की घटना हो रही है। इसके खिलाफ समिति आंदोलन जारी रखेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दीपावली को नेशनल हेरिटेज में शामिल करने से प्रजापति समाज को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की ओर बधाई दी गई।...