औरंगाबाद, मई 5 -- बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की स्थानीय इकाई द्वारा 4 मई को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह बारूण रोड स्थित विनोद प्रजापति के आवास पर संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित विनोद प्रजापति, सचिव गुप्तेश्वर प्रजापति और कोषाध्यक्ष लौकेश प्रजापति ने समाज के प्रति पूर्ण ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्य करने की शपथ ली। इन सभी ने समाज को सशक्त बनाने और किसी भी परिस्थिति में अपने दायित्व से विचलित न होने का वचन दिया। समारोह में मुख्य चुनाव पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने प्रक्रिया की निगरानी की जबकि अन्जय कुमार और अजय प्रजापति सहायक चुनाव पदाधिकारी के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर लालबहादुर प्रजापति, राजदेव प्रजापति, सुनील कुमार प्रजापति, राधालाल पंडित समेत समाज के अनेक सद...