मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के प्रजापति समाज की महिलाएं छठ के लिए चूल्हे बना रही हैं। इसी चूल्हे पर व्रती छठ का महा प्रसाद तैयार करेंगी। प्रजापति समाज की महिलाएं इसके लिए छठ शुरू होने से 15 दिन पहले से ही तैयारी में जुट जाती हैं। मुशहरी प्रखंड के सुस्ता में दर्जनों प्रजापति समाज की बहुएं इन दिनों मिट्टी के चूल्हा बनाने में व्यस्त हैं। इस काम में पुरुषों को कोई मतलब नहीं रहता है। सुस्ता के हरिचन्द्र पंडित ने बताया कि घर की एक-एक बहुएं 15 दिनों में 300 सौ से अधिक मिट्टी के चूल्हे तैयार करती हैं। पुरुषों का काम केवल मिट्टी उपलब्ध कराना होता है। यहां पर दर्जन से अधिक प्रजापति समाज की महिलाएं हैं जो मिट्टी के चूल्हा बना रही हैं। बताया कि इस बार चूल्हे की कीमत 60-70 रुपये और कोसी की कीमत 111 रुपये रखी गई है।...