औरंगाबाद, जून 29 -- दाउदनगर प्रजापति समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में बिहार कुम्हार समन्वय समिति, प्रखंड इकाई दाउदनगर द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष विनोद प्रजापति के आवास पर किया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से नव चयनित प्रजापति समाज के अध्यक्षों व सचिवों को समिति द्वारा अंगवस्त्र, फूल-माला व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद प्रजापति ने सभी नव चयनित प्रतिनिधियों से प्रजापति भवन निर्माण हेतु सक्रिय सहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है, और यदि पंचायत स्तर पर सभी सदस्य सक्रिय रहेंगे, तो दाउदनगर में शीघ्र ही भव्य प्रजापति भवन का निर्माण कार्य आरंभ किया जा सकेगा।इस दौरान विभिन्न पंचायतों से उपस्...