बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- प्रजापति समन्वय समिति का 11वां अधिवेशन संपन्न, सुबोध पंडित बने जिला अध्यक्ष नालंदा में प्रजापति समाज का बड़ा जमावड़ा, संगठन को और मजबूत बनाने की अपील संजीव कुमार निर्विरोध बने जिला सचिव, संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प प्रजापति समाज की एकजुटता पर जोर, शिक्षा और संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा फोटो : प्रजापति: बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में रविवार को अधिवेशन में शामिल लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के आईएमए हॉल में रविवार को बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति नालंदा का 11वां अधिवेशन सह जिला स्तरीय चुनाव आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश और जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रजापति समाज के लोग शामिल हुए और मतदान के जरिए नए जिला अध्यक्ष का चुनाव किया। चुनाव परिणामों के अनुसार, सुबोध पंडित को प्रजापति समन्वय समिति, नालंदा का जि...