कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर प्रजापति सभा की 24वीं आमसभा और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम (न्यायिक) बिल्हौर सत्यपाल प्रजापति और विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, जालौन राजकुमार पंडित ने मेधावियों को सम्मानित किया। सभा के अध्यक्ष जय कुमार प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत किया। महामंत्री राजकुमार प्रजापति, एडवोकेट ने प्रगति रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। इस दौरान नई कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। मौके पर डॉ. जयप्रकाश प्रजापति, शिव प्रकाश प्रजापति आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...