बांका, अगस्त 15 -- बांका, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रजापति विकास संघ बिहार के अध्यक्ष सुनील कुमार पंडित ने बांका जिला कमेटी का गठन किया है। घोषित सूची के अनुसार, नवल पंडित को जिला अध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य रामानंद पंडित को उपाध्यक्ष, प्रदीप पंडित को सचिव, विष्णु राज को आईटी प्रमुख, दीपक पंडित को कोषाध्यक्ष, पंकज कुमार पंडित, रोहित पंडित और पूर्व मुखिया रामनरेश पंडित को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अध्यक्ष सुनील कुमार पंडित ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी शीघ्रता से प्रखंड एवं पंचायत कमेटी का गठन कर संगठन को मजबूत करने में जुटें, ताकि आगामी चुनाव में संघ की भूमिका प्रभावी हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...