मधेपुरा, नवम्बर 10 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मेरा भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति रथ निकाली गयी। स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके अर्चना दीदी ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान पूरे देश में संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है। ब्रह्माकुमार शशिरंजन भाई ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत व्यक्तियों में काफी उत्साह देखा गया। प्रखंड में लगभग 200 लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प किया। पुरैनी थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि इस संस्था के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान एवं राजयोग मेडिटेशन काफी सराहनीय कार्यक्रम है। मौके पर संस्था के रूपा दीदी, तनुजा बहन, साक्षी बहन, मुस्कान बहन, चंदन भाई, शिवम भाई आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...