अलीगढ़, अगस्त 4 -- जट्टारी, संवाददात। कस्बा जट्टारी के मोहल्ला नेतानगर स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर रविवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली (त्रिनगर) से पधारीं बहन सुनिता दीदी ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि आज के समय में यदि हम परमात्मा से जुड़कर उनके दिव्य गुणों को अपने जीवन में धारण करें, तो वही परमात्म गुण हमारी सच्ची रक्षा बन जाते हैं। सेवा केंद्र प्रभारी बहन मोनिका दीदी ने आत्म-निर्माण पर बल देते हुए कहा कि स्वयं ही अपने सच्चे मित्र बनिए और अपने लिए वही सोचिए जो आपको उपलब्धियों और सकारात्मक अनुभवों से भर दे। अपने मन को सुमन बनाकर चलिए। इस मौके पर सभी लोगों को प्रेमपूर्वक वरदान कार्ड प्रदान किए, जो आत्मिक प्रेरणा और उमंग-उत्साह का माध्यम बने व सभी को य...