अमरोहा, अप्रैल 28 -- प्रजापति जागरण मंच की बैठक में गजरौला थाना क्षेत्र के गांव चौबारा से जुड़ी घटना का मुद्दा उठाया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार रात मंच के अध्यक्ष चैनसुख गोले एडवोकेट ने अपने आवास पर आयोजित मंच की बैठक में कहा कि गांव चौबारा में प्रताड़ित किए जा रहे प्रजापति समाज के लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। मंच द्वारा प्रजापति समाज का उत्पीड़न अब किसी हाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक का संचालन कर रहे पंकज गोला ने गांव चौबारा में अपराधिक घटना करने वालों के अलावा उनका साथ देने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की। अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का कानूनी अधि...